जंकशन पर रंगेहाथ दो पॉकेटमार धराये

आरपीएफ ने गिरफ्तार कर किया जीआरपी को सुपुर्द दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर रंगे हाथों दो पॉकेटमार को आरपीएफ ने दबोच लिया. उसके पास से चोरी के सामान के साथ ही कई अन्य वस्तुएं बरामद हुई. इस मामले में आरपीएफ ने आरोपितों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया जहां से बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 9:03 PM

आरपीएफ ने गिरफ्तार कर किया जीआरपी को सुपुर्द दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर रंगे हाथों दो पॉकेटमार को आरपीएफ ने दबोच लिया. उसके पास से चोरी के सामान के साथ ही कई अन्य वस्तुएं बरामद हुई. इस मामले में आरपीएफ ने आरोपितों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया जहां से बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब नौ बजे प्लेटफॉर्म संख्या चार पर धीरज कुमार मिश्र नामक यात्री का मोबाइल पॉकेटमारों ने उड़ा लिया. तत्काल वे समझ गये. उन्होंने शोर मचाते हुए खदेड़ना शुरू किया. इसपर पॉकेटमार भागने लगे. मौके पर तैनात आरपीएफ के एएसआइ लालबाबू राम ने प्लेटफार्म संख्या 4 के उत्तरी छोर पर दो पॉकेटमारों को दबोच लिया. इसमें एक भागने में कामयाब हो गया. दिलावरपुर बहादुरपुर निवासी मो नक्की के पास से मोबाइल का कवर बरामद हुआ. वहीं कटरहिया सदर निवासी मो सलीम के पास से काला पर्स, 190 रुपये नकद, मो फूलबाबू के नाम का वोटर आइकार्ड व एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. फरार सहयोगी दिलावरपुर बहादुरपुर निवासी मो उजाले बताया जाता है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद नियमत: उसे जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं अन्य सहयोगी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version