शिक्षकों की हड़ताल जारी

दरभंगा . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने नियोजित शिक्षक ों की हड़ताल को जारी बताते हुए 22 मई को पटना में आयोजित रैली में हिस्सा लेने का आह्वान किया है. श्री यादव के मुताबिक बीइओ ने हड़ताल को कमजोर करने के लिए 21 व 22 मई को सर्टिफिकेट जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 9:03 PM

दरभंगा . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने नियोजित शिक्षक ों की हड़ताल को जारी बताते हुए 22 मई को पटना में आयोजित रैली में हिस्सा लेने का आह्वान किया है. श्री यादव के मुताबिक बीइओ ने हड़ताल को कमजोर करने के लिए 21 व 22 मई को सर्टिफिकेट जांच का कैंप लगाया है. इसकी अनदेखी कर हड़ताली शिक्षकों से पटना चलने का आग्रह किया है.शिक्षक अधिकार रैली के लिए चलाया संपर्क अभियानदरभंगा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के संयुक्त सचिव मो. इमरान एवं संयोजक विनोद कुमार भारती ने 22 मई को पटना में आयोजित शिक्षक अधिकार रैली की सफलता के लिए संपर्क अभियान चलाया. मनीगाछी में जिला उपाध्यक्ष श्री नारायण यादव, जितेंद्र कुमार, सदर में मो. गुफरान, अरुण कु मार, नगर क्षेत्र में भोला साह, मो. सज्जाद, केवटी मंे रंजीत पासवान, अरुण महतो, बहादुरपुर में मो. प्यारे, संतोष मंडल, जाले में पवन साह, रामसागर, बहेड़ी में मो. खालिद इकबाल, अनिरुद्ध कुमार आदि के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाये जाने की सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version