अगलगी में दो घर राख, बच्चा झूलसा

/रफोटो :::::::मनीगाछी. प्रखंड क्षेत्र के भटपुरा गांव में बुधवार दिन के लगभग 11 बजे आग लगने से सुखलाल यादव एवं कपिलेश्वर यादव का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं सुखलाल का डेढ़ वर्षीय बच्चा प्रकाश कुमार आग से झुलस गया. बताया जाता है कि सुखलाल की पत्नी सोमीला देवी घर में खाना बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 9:03 PM

/रफोटो :::::::मनीगाछी. प्रखंड क्षेत्र के भटपुरा गांव में बुधवार दिन के लगभग 11 बजे आग लगने से सुखलाल यादव एवं कपिलेश्वर यादव का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वहीं सुखलाल का डेढ़ वर्षीय बच्चा प्रकाश कुमार आग से झुलस गया. बताया जाता है कि सुखलाल की पत्नी सोमीला देवी घर में खाना बना रही थी कि चिनगारी उड़कर छप्पर में पकड़ लिया. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर बगल के कपिलेश्वर यादव के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. कपिलेश्वर यादव के पिता मुनेश्वर यादव ने बताया कि घर में कुछ नहीं बचा. वृद्धावस्था पेंशन में मिली राशि जो लगभग 6000 रुपया थी वह भी जलकर राख हो गयी. वहीं सोमीला देवी का रो रोकर बुरा हाल था. वह कह रही थी कि बाबू कुछ नई बचलै, तीनों बच्चा के कोनो तरहे जान बचा क भगलियई. छोटा बच्चा का हाथ दिखाते हुए बोली की एकर हाथ झरकि गेलै. केना क एकर दवा दारू करबे.ज्ञात हो की सोमीला के पति सुखलाल यादव कमाने के लिए बाहर गये हुए है. पूर्व मुखिया श्याम मिश्र ने बताया कि मैं अपना पम्प सेट और पाइप पटवन कर कपिलेश्वर यादव के यहां रख दिए थे वह भी जलकर राख हो गया. वहीं सीओ भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार रुपये और अनाज देने का निर्देश दे दिया गया है.तत्काल पॉलीथिन उपलब्ध करा दिया है.

Next Article

Exit mobile version