कलयुग में सत्संग ही मोक्ष प्राप्ति का साधन है
हायाघाट. विशनपुर गांव में 24 मई से शुरू श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए आचार्य हेमचन्द्र ठाकुर ने कहा कि जीवन के कल्याण के लिए सत-संग करना परम आवश्यक है़ सत-संग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि सत-संग नहीं करने से माता सती को आत्म […]
हायाघाट. विशनपुर गांव में 24 मई से शुरू श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए आचार्य हेमचन्द्र ठाकुर ने कहा कि जीवन के कल्याण के लिए सत-संग करना परम आवश्यक है़ सत-संग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि सत-संग नहीं करने से माता सती को आत्म दाह करना पड़ा़ और मां पार्वती के रूप में भगवान शिव के सत-संग की तो उन्होंने उनके दिल को जीत लिया़ कलयुुग में सत-संग ही मोक्ष की प्राप्ति का एक मात्र साधन है़