वी-2 के मालिक से पौने दो लाख की छिनतई
दरभंगा. मिर्जापुर अवस्थित वी-2 मॉल के मालिक सोनू ठाकुर से उच्चकों ने पौने दो लाख रुपये छीन लिये. घटना बुधवार दोपहर की है. जानकारी के मुताबिक बेंता स्थित डीएमसी एसबीआइ शाखा से उन्होंने एक लाख 78 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद वापस निकले इसी दौरान पहले से घात लगाये उचक्कों ने कर्पूरी चौक […]
दरभंगा. मिर्जापुर अवस्थित वी-2 मॉल के मालिक सोनू ठाकुर से उच्चकों ने पौने दो लाख रुपये छीन लिये. घटना बुधवार दोपहर की है. जानकारी के मुताबिक बेंता स्थित डीएमसी एसबीआइ शाखा से उन्होंने एक लाख 78 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद वापस निकले इसी दौरान पहले से घात लगाये उचक्कों ने कर्पूरी चौक के समीप पैसा छीन लिया. इसके बाद फरार हो गया. इस मामले में बेंता ओपी में श्री ठाकुर ने आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.