15 दिनों में पूरा करें कार्य नहीं तो होगी कार्रवाई : सीएमडी
फोटो- 14परिचय- वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लेते डीएम कु मार रवि, एडीएम दिनेश कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थेदरभंगा . नॉर्थ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा है कि राजीव गांधी विद्युतीकरण परियोजना के संवेदक 15 दिनों में निर्धारित कार्य को पूरा करें नहीं तो […]
फोटो- 14परिचय- वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लेते डीएम कु मार रवि, एडीएम दिनेश कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थेदरभंगा . नॉर्थ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा है कि राजीव गांधी विद्युतीकरण परियोजना के संवेदक 15 दिनों में निर्धारित कार्य को पूरा करें नहीं तो उनपर कार्रवाई शुरु होगी. परियोजना की धीमी प्रगति पर वे नाराज थे. बुधवार को वीडियो क ांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान समाहरणालय के एनआइसी में मौजूद आरके खंडेलवाल और डीएम कुमार रवि ने बताया कि चालू माह में विपत्रों की वसूली भूकंप के वजह से प्रभावित हुई है. कांफे्रं सिंग के दौरान नॉर्थ बिहार के एमडी बालामुरुगण डी ने कहा कि नये मीटर लगाने की जो रिपोर्ट सौंपी गयी है. उसमें से 35 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं क ी बिलिंग शुरु नहीं हो सकी है. इसे अविलंब शुरु करावें. कांफे्रं सिंग के दौरान अभियंताओं को बताया गया कि जहां जहां बिजली के तारों से पेड़ पौधों की टहनियां टकरा रही है उसकी कटाई शीघ्र करा दें. बताया गया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण परियोजना की गति ठेकेदारों की लापरवाही से काफी धीमी है. इस पर सीएमडी ने नाराजगी जताते हुए 15 दिनों में कार्य की समीक्षा कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कांफ्रें सिंग में होल्डिंग कंपनी के साउथ जोन के एमडी आर लक्ष्मणनन भी मुखातिब थे. जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष मंे एडीएम दिनेश कुमार, एसडीसी जयचंद्र यादव, कंपनी के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारी मौजूद थे.