/फोटो:- हायाघाट स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म एक पर सजी चुडि़यों की दुकानें व खरीदारी करते ग्राहक हायाघाट . रेल प्रशासन की कुंभकरणी निद्रा कहिये या फिर मिली भगत़ आज कल हायाघाट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अवैध रूप से दर्जनों चुडि़यों की दुकानें सज रही है. यात्री से लेकर आसपड़ोस के गांव की महिला हायाघाट स्टेशन पर रंग बिरंगी चूडि़यां खरीदने पहुंच रही है़ इस संबंध में स्थानीय लोगोें का कहना है कि रेल प्रशासन के लोग अवैध दुकानदारों से 10- 20 रुपया प्रतिदिन वसूली कर इन्हें दुकान चलाने की छूट दे रखी है़ इतना ही नहीं स्टेशन से पूर्व माल गोदाम परिसर में तो शाम तीन बजे के बाद और रात आठ बजे तक पैदल गुजरना संभव नहीं है़ पूरे परिसर में सब्जी व फल के दर्जनों दुकान अवैध रूप से हर रोज सज रहे है़ सरकारी जगहों पर लगने वाले इन दुकानदारों के पास रेलवे की ओर से कोई लाइसेंस नहीं मिला है़ नहीं किसी को टेंडऱ अधिकारी से स्थानीय गिने चुने लोग लूट में चरखा नफा वाली कहावत को चरितार्थ करने पर लगे हुए है़ पिछले हफते डीआरएम के आने की सूचना पर प्लेटफार्म एक व माल गोदाम के सामने लगने वाले सभी सब्जी, फल व चूड़ी दुकान रातो रात गायब हो गया़ जानकारों का कहना था कि जीआरपी के लोग इन दुकानदारों से माल एंठने में लगा रहता है़ इन्हें यात्रियों के सुख सुविधा से क्या मतलब़ इनका काम चलना चाहिये़
BREAKING NEWS
स्टेशन पर सजती है चुड़ी की दुकानें
/फोटो:- हायाघाट स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म एक पर सजी चुडि़यों की दुकानें व खरीदारी करते ग्राहक हायाघाट . रेल प्रशासन की कुंभकरणी निद्रा कहिये या फिर मिली भगत़ आज कल हायाघाट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अवैध रूप से दर्जनों चुडि़यों की दुकानें सज रही है. यात्री से लेकर आसपड़ोस के गांव की महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement