कैंपस…. छात्रों ने किया वर्ग का बहिष्कार, प्रिंसिपल ने दूर की समस्या
दरभंगा. एक सप्ताह से बुनियादी समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य से गुहार लगाकर थक चुके एमएलएसएम के छात्रों ने गुरुवार को वर्ग का बहिष्कार कर दिया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में जब छात्रों ने वर्ग बहिष्कार किया तो प्रधानाचार्य ने तत्परता दिखाते हुए वर्ग कक्ष की व्यवस्था कर दी. ब्लैक बोर्ड टंगवा दिया. […]
दरभंगा. एक सप्ताह से बुनियादी समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य से गुहार लगाकर थक चुके एमएलएसएम के छात्रों ने गुरुवार को वर्ग का बहिष्कार कर दिया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में जब छात्रों ने वर्ग बहिष्कार किया तो प्रधानाचार्य ने तत्परता दिखाते हुए वर्ग कक्ष की व्यवस्था कर दी. ब्लैक बोर्ड टंगवा दिया. चॉक-डस्टर भी मुहैया करा दी. इसके बाद आंदोलित छात्र माने. एआइडीएसओ के कॉलेज सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि बिजली, पंखा, वर्गकक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, ब्लैकबोर्ड आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रधानाचार्य से कई बार गुहार लगायी गयी. शीघ्र समस्या दूर किये जाने का आश्वासन वे देते रहे. अंतत: गुरुवार को जब छात्रों ने वर्ग बहिष्कार किया तब समस्या के निदान की पहल उनकी ओर से की गयी. सचिव ने छात्रों की समस्या सुने बगैर उनके साथ कॉलेज में दुर्व्यवहार किये जाने तथा विरोध करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे छात्र आंदोलन को रोका नहीं जा सकता. कॉलेज प्रशासन को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाना चाहिए. छात्रों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाना चाहिए. मौके पर मंटू कुमार, संदीप झा, शंभु, सर्वेश, अविनाश, आदित्य, सौरभ, राहुल, रोशन आदि प्रमुख थे.