स्कार्पियों की टक्कर में बाइक सवार जख्मी
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के दरभंगा-धड़ौड़ा मार्ग में नायर बांध के निकट स्कार्पियो एवं मोटर साइकिल टक्कर में बिरौल थाना के साहोपट्टी निवासी मोटरसाइकिल चालक दिलीप महतो गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल को बहेड़ा पीएचसी में इलाज को ले गये, जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति में दिलीप […]
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के दरभंगा-धड़ौड़ा मार्ग में नायर बांध के निकट स्कार्पियो एवं मोटर साइकिल टक्कर में बिरौल थाना के साहोपट्टी निवासी मोटरसाइकिल चालक दिलीप महतो गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल को बहेड़ा पीएचसी में इलाज को ले गये, जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति में दिलीप महतो को डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूत्रों के अनुसार दिलीप बीआर 07 एल 097 नंबर की मोटरसाइकिल से दरभंगा से बेनीपुर की ओर आ रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से डीएलपीसी 8101 नंबर की स्कार्पियो से आमने सामने टकरा गयी. घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चालक सहित दोनों गाड़ी को जब्त कर ली.