धान उठाव को मिली स्वीकृति

दो चार दिनों में शुरु होगा उठावडीएम ने दी आशय की सूचनादरभंगा. पैक्स एवं व्यापार मंडलों में पड़े धान का उठाव दो चार दिनों में शुरु हो जायेगा. इस बाबत एसएफसी के पटना स्थिति कार्यालय से हरी झंडी मिल गयी है. इस आशय की सूचना देते हुए डीएम कुमार रवि ने जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:04 PM

दो चार दिनों में शुरु होगा उठावडीएम ने दी आशय की सूचनादरभंगा. पैक्स एवं व्यापार मंडलों में पड़े धान का उठाव दो चार दिनों में शुरु हो जायेगा. इस बाबत एसएफसी के पटना स्थिति कार्यालय से हरी झंडी मिल गयी है. इस आशय की सूचना देते हुए डीएम कुमार रवि ने जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष श्याम भारती, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रत्नेश सिंह, इंद्रपरी देवी आदि से वार्त्ता कर घोषित आंदोलन को स्थगित करने का आग्रह किया. इस बाबत जानकारी देते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि हालांकि पत्र नहीं मिल सका है. लेकिन डीएम के आश्वासन पर हमलोगों ने 2 जून से होनेवाले आंदोलन को स्थगित रखने की सूचना दी है. मालूम हो कि पैक्स और व्यापार मंडलों में पड़े धान का उठाव किये जाने को लेकर लंबा आंदोलन चलाया था. कई चरणों ने चलाये गये आंदोलन की अंतिम कड़ी में 18 मई को प्रखंड सह अंचल से जुड़े सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया था. इधर एसएफसी के पटना मुख्यालय से वार्त्ता के बाद उठाव के लिए स्वीकृति मिलने पर डीएम रवि ने डीसीओ के माध्यम से आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल को बुलाकर इस आशय की सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version