शिक्षा अनुदेशकों का हो समायोजन
दरभ्ंागा. बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक लोहिया चरण सिंह कॉलेज परिसर में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य नारायण पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक नंद किशोर नायक ने कहा कि योग्यता के अनुरूप विभिन्न विभागों मेंं अनुदेशकों का समायोजन अविलंब किया जाये. सरकार के द्वारा अबतक […]
दरभ्ंागा. बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक लोहिया चरण सिंह कॉलेज परिसर में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य नारायण पासवान ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक नंद किशोर नायक ने कहा कि योग्यता के अनुरूप विभिन्न विभागों मेंं अनुदेशकों का समायोजन अविलंब किया जाये. सरकार के द्वारा अबतक वंचित रखे जाने को लेकर आलोचना भी की गयी. 25 मई को लहेरियासराय पोलो मैदान में जिले के सभी अनुदेशकों को जुटने का आह्वान भी किया गया. मौके पर ब्रहृमदेव यादव, महेश्वर चौपाल, दीनबंधु दास, सत्यनारायण साहु, वैदेही शरण यादव, जीवछ राम, राजनाायण यादव, मो इलियास आदि मौजूद थे.