दो दिन बाद भी अभियुक्त की नहीं हुई गिरफ्तारी
बिरौल. पारिवारिक विवाद में नेउरी पंचायत के गोदाम टोल दाथ में भाई लाल सहनी की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के आरोप में बिरौल थाना ने आरोपी भाई लालटुन को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. ऐसा कहना है मृतक की पत्नी और उसके परिजनों का. बिरौल थाने के खिलाफ मृतक के परिजन […]
बिरौल. पारिवारिक विवाद में नेउरी पंचायत के गोदाम टोल दाथ में भाई लाल सहनी की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के आरोप में बिरौल थाना ने आरोपी भाई लालटुन को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. ऐसा कहना है मृतक की पत्नी और उसके परिजनों का. बिरौल थाने के खिलाफ मृतक के परिजन इस मामले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे. मालूम हो कि बीते दिनों नेउरी पंचायत के गोदाम टोल दाथ में सगे भाई की हत्या पारिवारिक विवाद के कारण उसके छोटे भाई ने गोली मारकर कर दी थी. आनन फानन में पुलिस वहां पहुंची और मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर आरोपित देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.