इंजीनियर बनना चाहता है रौशन

/रफोटो::::::: फारवार्डेड बहेड़ी . बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में रौशन ने एक बार फिर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया है. उसके विद्यालय,गांव ही नहीं अपने माता पिता का नाम रौशन किया है. उसने 398 अंक लाकर जिला में आठवां स्थान प्राप्त किया है. + 2 शांति नायक हाई स्कूल के इस छात्र ने दसवीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

/रफोटो::::::: फारवार्डेड बहेड़ी . बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में रौशन ने एक बार फिर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया है. उसके विद्यालय,गांव ही नहीं अपने माता पिता का नाम रौशन किया है. उसने 398 अंक लाकर जिला में आठवां स्थान प्राप्त किया है. + 2 शांति नायक हाई स्कूल के इस छात्र ने दसवीं की परीक्षा में भी जिला में चौथा स्थान लाया था. ईनाई गांव के किसान बबलू मंडल एवं शिक्षिका चन्द्रकला देवी के लड़के रौशन ने जेईईई मेंस में भी अच्छा रैंक लाया है. उसने इसका श्रेय अपने माता पिता के अलावा लक्ष्य कोचिंग सेंटर इनाई के मनोज कुमार साहू को भी दिया है. वह आईआईटी करने के बाद इंजीनियर बनना चाहता है. हर्षित ने भी लाया 387 अंक सीएम साइंस कॉलेज के छात्र हर्षित कुमार ने बारहवीं की परीक्षा में 387 अंक लाकर एक बार फिर अपने माता पिता का नाम रौशन कर दिखाया है. पघारी गांव के वरीय प्रेरक शशिभूषण चौधरी एवं आशा कर्मी रुकमिणी देवी ने अपने पुत्र की सफलता पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय अपने बेटे को दिया है. इससे पहले हाल ही में हुई जेईई मेंस की परीक्षा में 168वां स्थान लाकर हर्षित ने अपने गांव प्रखंड, जिला के अलावे अपने माता पिता का नाम रौशन कर दिखाया था. वह आगे की पढ़ाई कर आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय गणित के शिक्षक आरडी सिंह को दिया है.

Next Article

Exit mobile version