कैंपस…. विवि पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार निंदनीय

दरभंगा. लनामिवि के प्राध्यापक डा. एसएन प्रसाद ने गत 19 मई को विवि परिसर मंे हुई घटना की निंदा की है. गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि विवि परिसर में असामाजिक तत्वों ने कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस डा. अजित कुमार चौधरी के साथ मारपीट की. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

दरभंगा. लनामिवि के प्राध्यापक डा. एसएन प्रसाद ने गत 19 मई को विवि परिसर मंे हुई घटना की निंदा की है. गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि विवि परिसर में असामाजिक तत्वों ने कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस डा. अजित कुमार चौधरी के साथ मारपीट की. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. उन्होंने विवि प्रशासन से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. साथ ही कुलपति की बड़ाई करते हुए कहा कि वे अवैध कार्य करनेवालों तत्वों के बेनकाब कर उन पर शिकंजा कस रहे हैं. हमारी नहीं करते फिक्र, हमंे भी कोई लेना-देना नहींदरभंगा. एमएलएसएम कॉलेज के शिक्षकों की बैठक गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में संघ अध्यक्ष डा. शाहिद हसन की अध्यक्षता में हुई. इसमंे महाविद्यालय के शिक्षकांंे की कार्य संस्कृति मंे बदलाव लाने के लिए कुलपति के प्रयास की सराहना की गयी. डा. हसन ने कहा कि विवि मुख्यालय में हुई घटना से कॉलेज शिक्षक संघ का कोई लेना-देना नहीं है. कारण एमएलएसएम कॉलेज में पूर्व में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में किसी संघ ने सार्थक परिचय नहीं दिया. डा. बाबू साहेब झा ने कहा कि इस महाविद्यालय के प्रति सामान्य रूप से अन्य शिक्षक संघों का व्यवहार ठीक नहीं रहता. यहां बता दें कि एक पखवारा तक चले अनिश्चितकालीन धरना किसी संगठन या संघ की ओर से नहीं था. यह तो सामूहिक समस्या को लेकर आंदोलन किया जा रहा था. बैठक मंे डा. निर्भय नारायण चौधरी, डा. बाबू नंद चौधरी, डा. विमल कुमार चौधरी, डॉ विष्णुकांत चौधरी, डॉ रिद्धिनाथ झा, डॉ तीर्थनाथ मिश्र, डॉ चौधरी अशोक कुमार, डॉ कृष्णकांत मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version