गर्मी में टेंट के नीचे हो रही फोकानिया परीक्षा
फोटो- फारवार्डेडपरिचय- बेनीपुर मदरसा हबिबिया में टेंट के नीचे परीक्षा दे रहे छात्रबेनीपुर. अनुमंडल के तीन केंद्रों पर गुरुवार को फोकानिया एवं मौलवी की परीक्षा के दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से इस बार उक्त परीक्षा के सभी केंद्र अनुमंडल मुख्यालय में ही बनाया गया है. […]
फोटो- फारवार्डेडपरिचय- बेनीपुर मदरसा हबिबिया में टेंट के नीचे परीक्षा दे रहे छात्रबेनीपुर. अनुमंडल के तीन केंद्रों पर गुरुवार को फोकानिया एवं मौलवी की परीक्षा के दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से इस बार उक्त परीक्षा के सभी केंद्र अनुमंडल मुख्यालय में ही बनाया गया है. पर बेनीपुर हबिबिया मदरसा पर इतना अधिक छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंंद्र बना दिया गया है कि जो कंेद्राधीक्षक को उतने छात्र-छात्राओं को बैठाने तक की जगह नहीं है. लाचार केंद्राधीक्षक इस चिलचिलाती धूप एवं उमस भड़ी गर्मी में मदरसा प्रांगण में कपड़ा टांग कर (टेंट) लगवा परीक्षा लेने को मजबूर हो गये. जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. केंद्राधीक्षक मो. अलाउद्दीन का कहना है कि आखिर इतने परीक्षार्थियों को मैं कहां बैठाता इस लिये मजबूरन खुले धूप में परीक्षा लेना पड़ रहा है. वहीं बीएड कॉलेज के केंद्राधीक्षक चंद्रकांत यादव ने कहा कि परीक्षा कें द्र बना दिया गया है. पर्याप्त पुलिस बल का अभाव है. इस पर से अनुमंडल मुख्यालय छोड़ दस किलोमीटर दूर अलीनगर बैंक को प्रश्न पत्र दे दिया गया है. जहां से प्रश्न पत्र लाने की भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है.