प्रमाण पत्रों की होगी जांच, मूल प्रमाण लाना होगा
फोटो : बीआरपी एवं सीआरसीसी की बैठक करते बीईओ गौड़ाबौराम. बीइओ राजेन्द्र प्रसाद पासवान ने अपने कार्यालय में क्षेत्र के सभी बीआरपी एवं सीआरसीसी की बैठक की. बीईओ ने सभी बीआरपी एवं सीआरसीसी को निर्देश देते हुए कहा कि संकुलवार कैम्प लगाकर नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र,नियुक्ति प्रमाण पत्र आदेश एवं अन्य […]
फोटो : बीआरपी एवं सीआरसीसी की बैठक करते बीईओ गौड़ाबौराम. बीइओ राजेन्द्र प्रसाद पासवान ने अपने कार्यालय में क्षेत्र के सभी बीआरपी एवं सीआरसीसी की बैठक की. बीईओ ने सभी बीआरपी एवं सीआरसीसी को निर्देश देते हुए कहा कि संकुलवार कैम्प लगाकर नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र,नियुक्ति प्रमाण पत्र आदेश एवं अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों जांच अगामी 26 मई से 8 जून तक की जायेगी. जिसमें कुमैई संकुल 25 एवं 26 मई ,तीरा संकुल 27एवं28 मई ,कसरौड़ सकंुल 29 व 30 मई,आसी संकुल 31 मई व 01 जून, बड़गॉंव संकुल 2 एवं 4 जून, परसरमा संकुल 5 एवं 6 जून, और बलथरी संकुल 7 एवं 8 जून को नियोजित शिक्षक अपना अपना शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र की छायाप्रति दो फाइल में कैम्प में जमा करेंगे. सभी प्रमाण पत्रों की जांच मूल प्रति से की जायेगी. साथ ही बीइओ ने निदेश दिया कि यदि विद्यालय के कोई भी शौचालय खराब है तो उसे तोड़कर नया शौचालय निर्माण करावें. बैठक में बीआरसीसी अब्दुस सईद, मनील कुमार कर्ण, प्रेमचंद झा,सीआरसीसी कैलाश मिश्र,विक्रम सिंह, विनय कुमार झा,फु लेश्वर यादव ,रहमतुल्लाह, मो. नासिर हुसैन अंसारी सहित कई सीआरसीसी एवं शिक्षक मौजूद थे.