सर, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे दर्जनों फरियादी फोटो संख्या- 08परिचय- जनता दरबार में फरियाद सुनते एसएसपी एके सत्यार्थी दरभंगा. सर, गांव के दबंग लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ये बातें गुरुवार को एसएसपी एके सत्यार्थी के जनता दरबार में बिरौल निवासी अनिल कांत मिश्र ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:04 PM

एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे दर्जनों फरियादी फोटो संख्या- 08परिचय- जनता दरबार में फरियाद सुनते एसएसपी एके सत्यार्थी दरभंगा. सर, गांव के दबंग लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ये बातें गुरुवार को एसएसपी एके सत्यार्थी के जनता दरबार में बिरौल निवासी अनिल कांत मिश्र ने कही. उन्होंने कहा कि मारपीट के बाद वे लोग धमकी भी दे रहे हैं. थाना प्रभारी को सभी जानकारी साक्ष्य के साथ दी, लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बिरौल बाजार निवासी इरकॉन ने गांव के ही शलीन पर धमकी देने की बात कही. उसने कहा कि पुरानी रंजिश के कारण उसने मेरे साथ मारपीट भी की. पुलिस को जानकारी देने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इधर सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी निवासी कौशल यादव ने गांव के ही व्यक्तियों पर सड़क से उनके घर का रास्ता बंद कर मारपीट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मारपीट में उनकी पुत्री, भतीजा तथा मामा गंभीर रूप से घायल हो गये. इन सबों का डीएमसीएच में इलाज कराया गया. रास्ता बंद हो जाने के कारण परिवार की महिलाएं सड़क पर रहने को मजबूर हैं. उन्होंने आवेदन देते हुए एसएसपी से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी. श्री सत्यार्थी ने दर्जनों फरियादियों की फरियाद सुनकर उन्हें कानून सम्मत न्याय का भरोसा दिया. कई बार उचित समझने पर उन्होंने फोन कर संबंधित थाने को निर्देश दिया. एसएसपी ने बताया कि आज के जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित अधिकतर मामले आये.

Next Article

Exit mobile version