कम मतदान वाले केंद्रों पर होगा प्रचार प्रसार

वीडियो कांफ्रंेसिंग कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिये आदेश दरभंगा . सूबे के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कम मतदानवाले केंद्रों को चिह्नित कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया है. इसमें न्यूनतम मतदान वाले वैसे कंेद्र शामिल होंगे जहां दस प्रतिशत ही मतदान होता रहा है. वे गुरुवार को निर्वाचन सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:04 PM

वीडियो कांफ्रंेसिंग कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिये आदेश दरभंगा . सूबे के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कम मतदानवाले केंद्रों को चिह्नित कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया है. इसमें न्यूनतम मतदान वाले वैसे कंेद्र शामिल होंगे जहां दस प्रतिशत ही मतदान होता रहा है. वे गुरुवार को निर्वाचन सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के क्रम में जिला स्वीप कोर कमेटी के गठन की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि 24 मई को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाये जाने को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें पर्याप्त संख्या में प्रपत्र भी उपलब्ध भी कराते हुए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. समीक्षा के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 22 मई तक सभी मतदान केंद्रों पर होर्डिंग व फ्लैक्स व पोस्टर लगाकर मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान चलायें. बैठक में बताया गया कि जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर चालू हो गया है. इसका नंबर दरभंगा का कोड 06272 – 240600 है. इस पर मतदाता अपनी जिज्ञासा पूछकर काम कर सकते हैं. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version