इनौस का अनिश्चितकालीन अनशन 25 से

दरभंगा. गृहरक्षकों की बहाली से छूटे 70 शारीरिक दक्षता पास अभ्यर्थियों की बहाली की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने आगामी 25 मई से बेमियादी भूख हड़ताल का ऐलान किया है. शुक्रवार को इससे संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डीएम से पूर्व में भी कई बार गुहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:05 PM

दरभंगा. गृहरक्षकों की बहाली से छूटे 70 शारीरिक दक्षता पास अभ्यर्थियों की बहाली की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने आगामी 25 मई से बेमियादी भूख हड़ताल का ऐलान किया है. शुक्रवार को इससे संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डीएम से पूर्व में भी कई बार गुहार लगायी गयी. 7 मई को एक दिवसीय धरना के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया गया था. कई बार जनता दरबार में भी समस्या रखी लेकिन नतीजा सिफर रहा. लिहाजा थक हारकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है. जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version