कैंपस….चार जिला के प्रथम तीन टॉपरों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग
दरभंगा. इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉपरों को इम्पल्स कोटा नि:शुल्क कोचिंग देगा. संस्थान के राजेश कुमार झा ने यह सूचना देते हुए बताया कि आइआइटीजी और मेडिकल में जाने की इच्छा रखनेवालों को स्तरीय कोचिंग की सुविधा इस संस्थान के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. दरभंगा के अतिरिक्त मधुबनी, समस्तीपुर व सीतामढ़ी जिले के प्रथम […]
दरभंगा. इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉपरों को इम्पल्स कोटा नि:शुल्क कोचिंग देगा. संस्थान के राजेश कुमार झा ने यह सूचना देते हुए बताया कि आइआइटीजी और मेडिकल में जाने की इच्छा रखनेवालों को स्तरीय कोचिंग की सुविधा इस संस्थान के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. दरभंगा के अतिरिक्त मधुबनी, समस्तीपुर व सीतामढ़ी जिले के प्रथम तीन आये छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि आर्थिक विपन्नता के कारण किसी बच्चे का भविष्य अंधकारमय न हो, यही हमारा उद्देश्य है. इन बच्चों के सभी तरह की शैक्षिक सुविधाएं मुफ्त में दी जायेगी.