धैर्य रखें, शीघ्र मिलेगा न्याय

फरियादियों को डीआइजी ने दिलाया भरोसा फोटो संख्या- 14परिचय- जनता दरबार में फरियार सुनते डीआइजी दरभंगा. डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में दर्जनों फरियादियों की फरियाद सुनी. उन्हें विधिसम्मत न्याय का आश्वासन दिया. सोनकी ओपी थाना क्षेत्र की निवासी कानू देवी ने अपने भाई की हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:05 PM

फरियादियों को डीआइजी ने दिलाया भरोसा फोटो संख्या- 14परिचय- जनता दरबार में फरियार सुनते डीआइजी दरभंगा. डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में दर्जनों फरियादियों की फरियाद सुनी. उन्हें विधिसम्मत न्याय का आश्वासन दिया. सोनकी ओपी थाना क्षेत्र की निवासी कानू देवी ने अपने भाई की हत्या कर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि उसके भाई की हत्या गला दबाकर की गयी है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. डीआइजी ने उन्हें धैर्य रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि धैर्य रखिये, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अवश्य कार्रवाई करेगी. कई मामले में तो श्री सुधांशु ने तत्काल पहल करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को फोन कर आवश्यक निर्देश दिया. डीआइजी ने बताया कि आज के जनता दरबार में जमीनी विवाद से अधिकतर मामले आये. वहीं मारपीट व झूठे केस में फंसाने का मामला भी आया.

Next Article

Exit mobile version