निजामे मुस्तफा कान्फ्रेंस संपन्न
फोटों- फारवर्ड केवटी . प्रखंड के ननौरा गांव में मदरसा फैजाने मदीना बकाउल ओलुम का शिलान्यास के मौके पर नौजवान कमेटी के तत्वावधान में निजामे मुस्तफा कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. तरीकत हजरत मौलाना सैयद शमसुल्लाह जान की अध्यक्षता में हुई. कान्फ्रेंस की शुरुआत मौलाना नजीर अहमद रजवी के कुरआने पाक की तिलावत से हुई. […]
फोटों- फारवर्ड केवटी . प्रखंड के ननौरा गांव में मदरसा फैजाने मदीना बकाउल ओलुम का शिलान्यास के मौके पर नौजवान कमेटी के तत्वावधान में निजामे मुस्तफा कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. तरीकत हजरत मौलाना सैयद शमसुल्लाह जान की अध्यक्षता में हुई. कान्फ्रेंस की शुरुआत मौलाना नजीर अहमद रजवी के कुरआने पाक की तिलावत से हुई. कार्यक्रम में पूरी रात मौलानाओं ने वरवीर किया. सीखना हर इंसान का फर्ज है, लोगों को अगर एक वक्त भूखा रहना भी रहे मगर अपने औलाद को अवश्य शिक्षित करो का पैगाम नेपाल से आये शकीरूल कादरी ने देते हुए कहा कि भाईचारा, पड़ोसी से अच्छा संबंध बनाये रखें. दहशतगर्दी से दूर रहें. कान्फ्रेंस को मौलाना रेहान अंजुम, मौला बारिश अली, अख्तर रजा, अब्दुल मजीद, मौलाना सलीमुद्दीन, अब्दुल हमीद अशरफ सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. वहीं शायरे इस्लाम रियाज खान कादरी के नेतृत्व में हजरत सैयद शमसुल्लाह जान ने मदरसा का शिलान्यास कान्फ्रेंस के समापन के बाद किया. नौजवान कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जलसे में आये मौलानाओं, ओलामा, दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन किया.