उपभोक्ताओं को बैंक खाता से जोड़े
जविप्र दुकानदारों को एमओ ने दिया निर्देश बेनीपुर . स्थानीय प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में शुक्रवार को एमओ शिव कुमार साहु ने बेनीपुर एवं अलीनगर के जनवितरण विक्रेताओं के साथ बैठक हुई. इसमें श्री साहु ने सभी डीलरों को खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय योजना सहित मिट्टी तेल उपभोक्ताओं को बैंक खाता से जोड़ने का निर्देश दिया है. […]
जविप्र दुकानदारों को एमओ ने दिया निर्देश बेनीपुर . स्थानीय प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में शुक्रवार को एमओ शिव कुमार साहु ने बेनीपुर एवं अलीनगर के जनवितरण विक्रेताओं के साथ बैठक हुई. इसमें श्री साहु ने सभी डीलरों को खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय योजना सहित मिट्टी तेल उपभोक्ताओं को बैंक खाता से जोड़ने का निर्देश दिया है. एमओ श्री साहु ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को घरेलू गैस की तरह खाद्यान्न एवं मिट्टी तेज पर भी मिलने वाली सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में ही भेजी जायेगी. इसके लिए एमओ ने एक प्रारूप पत्र उपलब्ध कराते हुए कहा है कि प्रारूप पत्र में परिवार के मुखिया के बैंक खाता संख्या, बैंक के आइएफसी कोड एवं अपना आधार कार्ड नंबर भरकर शीघ्र कार्यालय को उपलब्ध करावें, ताकि सभी उपभोक्ताओं को योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके. बैठक में दोनों प्रखंड के सभी डीलर मौजूद थे.