आनंदबिहार के लिए समर स्पेशल 26 से
प्रत्येक मंगल व शुक्रवार को रवाना होगी ट्रेनदरभंगा. यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी जयनगर से आगामी 26 मई से चलेगी. 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी. वहीं आनंद बिहार से बुधवार व शनिवार को 27 मई […]
प्रत्येक मंगल व शुक्रवार को रवाना होगी ट्रेनदरभंगा. यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी जयनगर से आगामी 26 मई से चलेगी. 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी. वहीं आनंद बिहार से बुधवार व शनिवार को 27 मई से एक जुलाई तक इसका परिचालन होगा. जानकारी के अनुसार 05527 नंबर से यह ट्रेन जयनगर से दोपहर एक बजे खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 4.20 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी. वहीं आनंद बिहार से 05528 नंबर से यह ट्रेन शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अगले दिन रात 11.15 बजे जयनगर यात्रियों को पहुंचायेगी. इसमें एसी थ्री के 7, स्लीपर के 7, सामान्य श्रेणी के चार बोगियों के अतिरिक्त दो एसएलआर बोगियां रहेंगी. संपर्क करने पर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने इसकी पुष्टि की है.