अवैध शराब कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार
सदर. पुलिस ने गुरुवार की रात समकालीन अभियान के तहत अंग्रेजी शराब के साथ अवैध कारोबारी सहित दो वारंटी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने करकौली निवासी महावीर साह के पुत्र शिवजी के घर से 650 एमएल का दो बीयर एवं 150 एमएल के 12 विदेशी शराब सहित विक्रेता […]
सदर. पुलिस ने गुरुवार की रात समकालीन अभियान के तहत अंग्रेजी शराब के साथ अवैध कारोबारी सहित दो वारंटी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने करकौली निवासी महावीर साह के पुत्र शिवजी के घर से 650 एमएल का दो बीयर एवं 150 एमएल के 12 विदेशी शराब सहित विक्रेता को पकड़ लिया. इधर शीशोडीह निवासी किशन चौपाल के पुत्र धूमल बाबू चौपाल को गिरफ्तार कर लिया. इनपर कुर्की का वारंट निर्गत था. वहीं माधोपुर के कारी झा के पुत्र नारायण झा को गिरफ्तार कर लिया. ओपीध्यक्ष महादेव कामति ने बताया कि नारायण झा पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बरामद शराब सहित गिरफ्तार अपराधी को उत्पाद विभाग क ो सौंप दिया.