कैंपस- पवनयुक्तासन के प्रारंभिक अभ्यास पर दिया गया बल

दरभंगा. कें द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा मिथिला स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन शनिवार को संस्थान के निदेशक डॉ देवनारायण यादव की अध्यक्षता में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 6.30 से 8.00 बजे तक किया गया. महर्षि पतंजलि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:04 PM

दरभंगा. कें द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा मिथिला स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन शनिवार को संस्थान के निदेशक डॉ देवनारायण यादव की अध्यक्षता में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 6.30 से 8.00 बजे तक किया गया. महर्षि पतंजलि के योग सूत्र पर आधारित नियमों के आलोक में प्रशिक्षकों ने वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियांे को योग के विभिन्न आसनों तथा उससे होनेवाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी. बिहार योग विद्यालय मंंुगेर से प्रशिक्षण प्राप्त युवा प्रशिक्षक शशिभूषण गुप्ता एवं प्रकाश अग्रवाल ने विभिन्न आसनों के माध्यम से मानव शरीर के आंतरिक विकरों को बाहर कर पूर्ण निरोग रहने संबंधी जानकारी दी. विशेष रुप से पवनमुक्तासन के प्रारंभिक अभ्यास पर बल दिया. कार्यक्रम के संयोजक उमेश कुमार उषाकर तथा उपासना कुमारी ने प्रशिक्षुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन डॉ मित्रनाथ झा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश चंद्र झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version