वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने को ले लगेगा कैंप
तारडीह. प्रखंड के सभी बूथों पर नाम जोड़ने, मतदाता बनने, मतदाता सूची से मृत व्यक्ति का नाम हटाने के साथ ही वोटरलिस्ट से संबंधित क ई कार्यों को लेकर सभी विधानसभावार बूथों पर मेगा कैंप लगायी जायेगी. जिससे 18 वर्ष पूरा कर चुके नये युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वा सके. क्षेत्र के सभी बीएलओ […]
तारडीह. प्रखंड के सभी बूथों पर नाम जोड़ने, मतदाता बनने, मतदाता सूची से मृत व्यक्ति का नाम हटाने के साथ ही वोटरलिस्ट से संबंधित क ई कार्यों को लेकर सभी विधानसभावार बूथों पर मेगा कैंप लगायी जायेगी. जिससे 18 वर्ष पूरा कर चुके नये युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वा सके. क्षेत्र के सभी बीएलओ को ससमय सम्पूर्ण कागजात के साथ बूथ पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. बूथ पर सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. 14 पंचायतों के विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले बूथों पर यह वोटरों से संबंधित कार्य किया जायेगा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि 24 मई को मेगा कैंप तथा 5-6 जून तक बूथवार वोटरलिस्ट से संबंधित कार्यों का निबटारा बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा. इसको लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को रविवार को स्कूल खुला रखने का निर्देश दिया गया है.