शहर में गैस एजेंसी खुलवाने की मांग

सदर. शहरवासियों ने गैस एजेंसी कार्यालय शहर में ही खोले जाने की प्रशासन से मांग की है. शहरी उपभोक्ताओं को किसी भी काम के लिए 10 किमी की दूरी तय कर दिल्ली मोड़ स्थित एजेंसी कार्यालय पहुंचना पड़ता है. इसके लिए उन्हें अपना जेब ढीला करना पड़ता है. इस चिलचिलाती धूम में भी मजबूरन अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:04 PM

सदर. शहरवासियों ने गैस एजेंसी कार्यालय शहर में ही खोले जाने की प्रशासन से मांग की है. शहरी उपभोक्ताओं को किसी भी काम के लिए 10 किमी की दूरी तय कर दिल्ली मोड़ स्थित एजेंसी कार्यालय पहुंचना पड़ता है. इसके लिए उन्हें अपना जेब ढीला करना पड़ता है. इस चिलचिलाती धूम में भी मजबूरन अपना काम के लिए इतनी दूरी तय कर पहुंचते हैं, लेकिन काम नहीं होने पर मायूस होकर घर लौट जाते हैं. इस बात को लेकर कादिराबाद, बंगलागढ़, कबड़ाघाट, बालूघाट, मिश्रीगंज सहित कई मुहल्ला के उपभोक्ता आक्रोशित मूड में हैं. कादिराबाद के दीपक कुमार का कहना है कि सिंह कृष्णा एजेंसी खुलने के समय ही इसपर आपत्ति जताया गया था. उपभोक्ता कादिराबाद में ही कार्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा था. उनका कहना है कि एसएमएस के बावजूद तीन-तीन बार शिकायत दर्ज कराने जाना पड़ रहा है, फिर भी समय पर घरेलू गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की जा रही है. केदार साह ने कहा कि शहर से काटकर ग्रामीण क्षेत्र में दे दिया गया है. इससे काफी परेशानी हो रही है. इधर सुशीला देवी, सरोज कुमार, बिरजू पूर्वे, रामबालक साह, नवलकिशोर साह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि कंपनी बुकिंग के बाद दो से तीन दिन में ही आपूर्ति करने का मैसेज दे रहे हैं, वहीं एजेंसी मालिक द्वारा मनमानी का रवैया अपनाया जा रहा है. सभी परेशान हैं. उन्होंने इसका शीघ्र निदान कर समस्या का समाधान करने की प्रशासन से मांग की है.

Next Article

Exit mobile version