687 शिक्षकों ने दिया योगदान
बिरौल. हड़ताली शिक्षकों ने अपना अपना योगदान बीआरसी में दिया. जो योगदान दे चुके हैं उनकी उनकी छुट्टी नहीं कटेगी जबकि योगदान नहीं करने वाले का काटा जायेगा. यह जानकारी बीईओ ने दी. बीइओ शालिक राम शर्मा ने बताया कि 792 मेें 687 शिक्षक ने योगदान कर लिया है. शेष 105 शिक्षक ग्रीष्मावकाश में चले […]
बिरौल. हड़ताली शिक्षकों ने अपना अपना योगदान बीआरसी में दिया. जो योगदान दे चुके हैं उनकी उनकी छुट्टी नहीं कटेगी जबकि योगदान नहीं करने वाले का काटा जायेगा. यह जानकारी बीईओ ने दी. बीइओ शालिक राम शर्मा ने बताया कि 792 मेें 687 शिक्षक ने योगदान कर लिया है. शेष 105 शिक्षक ग्रीष्मावकाश में चले जाने के कारण योगदान नहीं कर सके हैं.