किसानों व आपदा पीडि़त के साथ मजाक कर रही सरकार
/रफोटो-9परिचय- पीडि़त किसानों को लेकर हम के कार्यकर्त्ता ने दिया धरनादरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बैनर तले शनिवार को आपदा पीडि़त और किसानों की समस्या को लेकर धरना का आयोजन किया गया. समाहरणालय के धरनास्थल पर आयोजित इस धरना का नेतृत्व हम के जिला संयोजक केदारनाथ झा अनाथ ने किया. जबकि प्रो. फूल […]
/रफोटो-9परिचय- पीडि़त किसानों को लेकर हम के कार्यकर्त्ता ने दिया धरनादरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बैनर तले शनिवार को आपदा पीडि़त और किसानों की समस्या को लेकर धरना का आयोजन किया गया. समाहरणालय के धरनास्थल पर आयोजित इस धरना का नेतृत्व हम के जिला संयोजक केदारनाथ झा अनाथ ने किया. जबकि प्रो. फूल कुमार झा के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हित की उपेक्षा कर रही है. राष्ट्र व समाज के हित में सरकार कृषि बजट को संसद एवं विधानसभा से पारित कराने की जरुरत बतायी. इसके लिए जनआंदोलन करने का आह्वान करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीति के कारण किसान भुखमरी के कगार पर हैं. केंद्र व राज्य सरकार साजिश के तहत किसानों से धान की अधिप्राप्ति नहीं कर रही है. राजकीय नलकूप व उद्भव सिंचाई योजना जिले में ठप पड़ी है. इस मौके पर आंदोलनकारियों ने 12 सूत्री मांगों का स्मारपत्र राज्यपाल को डीएम के माध्यम से सौंपा है. सभा को संबोधित करने वालों में डॉ नसीम आजम सिद्दीकी, चंदे्रश्वर गिरि, जफर इमाम बेग आले, प्रदीप कुमार चौधरी, आरके दत्ता, रामलखन महतो, उज्ज्वल कुमार झा, नागेश्वर पासवान, चंद्रमोहन चौधरी, हीरा गुप्ता सहित अन्य वक्ता शामिल थे.