अब सभी थानों में होंगे पैंथर के चार जवान

दरभंगा. जिले में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के नजरिये से एसएसपी एके सत्यार्थी ने पैंथर मोबाइल को और मजबूत करने की पहल की है. उन्होंने सभी थानों में पैंथर मोबाइल के जवानों की संख्या चार कर दी है. पहले इसमें एकरूपता नहीं थी. कहीं एक थे तो किसी थाने में दो जवान काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

दरभंगा. जिले में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के नजरिये से एसएसपी एके सत्यार्थी ने पैंथर मोबाइल को और मजबूत करने की पहल की है. उन्होंने सभी थानों में पैंथर मोबाइल के जवानों की संख्या चार कर दी है. पहले इसमें एकरूपता नहीं थी. कहीं एक थे तो किसी थाने में दो जवान काम कर रहे थे. एसएसपी ने बताया कि इन जवानों की अलग पहचान स्थापित करने के लिए इन सभी को अलग से वर्दी की आपूर्त्ति की जा रही है. ये जवान अलग वर्दी के साथ पिस्टल व वायरलेस से लैस रहेंगे. उल्लेखनीय है कि पैंथर मोबाइल अपने थाना क्षेत्र में हमेशा भ्रमणशील रहते हैं. इससे आपराधिक घटना पर काफी हद तक नकेल कसा जाता है. वहीं किसी तरह के वारदात होने पर भी ये काफी मददगार साबित होते हैं.

Next Article

Exit mobile version