सेंट्रल बैंक के फिल्ड महाप्रबंधक ने की बैठक
दरभंगा. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के फिल्ड महाप्रबंधक आरके अरोड़ा ने शनिवार को दोनार शाखा में सभी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर बैंकि ंग के क्रिया कलापों की व्यापक जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कुटिर उद्योग, कृषि ऋण, देने में बैंक तेजी लावें. बैठक के बाद एनपीए खाता धारकों से मुलाकात […]
दरभंगा. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के फिल्ड महाप्रबंधक आरके अरोड़ा ने शनिवार को दोनार शाखा में सभी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर बैंकि ंग के क्रिया कलापों की व्यापक जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कुटिर उद्योग, कृषि ऋण, देने में बैंक तेजी लावें. बैठक के बाद एनपीए खाता धारकों से मुलाकात कर ऋण चुकता करने का आग्रह किया. पुन: संध्या साढ़े पांच बजे लनामिवि के वनस्पति विज्ञान विभाग के सभागार में संेट्रल बैंक के सभी शाखाओं के कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री क ी महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा कर सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में स्वागत भाषण क्षेत्रीय प्रबंधक उदय नाथ गिरि ने किया. बैठक में राजभाषा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह और शाखा प्रबंधक समेत बैंक कर्मी मौजूद थे.