बूथों पर हुए विशेष मतदाता जागरुकता अभियान
बहेड़ी . विशेष मतदाता जागरुकता दिवस के अवसर पर प्रखंड के 173 बूथों पर लोगों को जागरुक किया गया. इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार ने हायाघाट विधान सभा के पघारी गांव के बूथ संख्या 136 ,137 सहित कई बूथों पर जाकर इस अभियान की समीक्षा की. इसके बावजूद भी दूर दराज के कई बूथों […]
बहेड़ी . विशेष मतदाता जागरुकता दिवस के अवसर पर प्रखंड के 173 बूथों पर लोगों को जागरुक किया गया. इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार ने हायाघाट विधान सभा के पघारी गांव के बूथ संख्या 136 ,137 सहित कई बूथों पर जाकर इस अभियान की समीक्षा की. इसके बावजूद भी दूर दराज के कई बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति के कारण इस अभियान को धक्का लगा. इस अभियान में नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने, दर्ज नामों में अशुद्घि एवं छपे फोटो की गलती को सुधारने का मौका दिया गया था. सात जून को भी एक बार यह अभियान और चलेगा. जिसमें विहित प्रपत्र में अपना दावा आपति दर्ज नही कराने वाले नये एवं पुराने मतदाता आने वाले विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पायेंगे. सूत्रों के अनुसार जिन बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति पायी गयी, उनसे जबाव तलब किया जा रहा है.