अनिश्चितकालीन हड़ताल को बनायेंगे पूर्ण सफल
कर्मचारी महासंघ ने किया ऐलानफोटो. 6परिचय.दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय क र्मचारी महासंघ की लनामिवि विवि प्रक्षेत्र की बैठक में आगामी एक जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूर्ण सफ ल बनाने का ऐलान किया गया. प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदस्यों ने एक जुटता का इजहार […]
कर्मचारी महासंघ ने किया ऐलानफोटो. 6परिचय.दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय क र्मचारी महासंघ की लनामिवि विवि प्रक्षेत्र की बैठक में आगामी एक जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूर्ण सफ ल बनाने का ऐलान किया गया. प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदस्यों ने एक जुटता का इजहार करते हुए कहा कि इस आंदोलन को हरहाल में सफल बनाया जायेगा. इस बीच कोई बाधा आयेगी तो उसका डटकर मुकाबला किया जायेगा. मौके पर विवि स्तर पर अनुकंपा पर नियुक्तकर्मियों का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. एक साल से अधिक बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं होने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पिछले दिनों महासंघ के साथ वार्त्ता के बाद भी विवि प्रशासन की ओर से कार्यालय आदेश निर्गत नहीं किये जाने पर भी नाराजगी जाहिर की गयी. साथ ही नव अंगीभूत कॉलेज के मामले में एसवी सिंहा कमीशन द्वारा अनुशंसितकर्मियों के वेतन भुगतान के लिए विवि प्रशासन से वार्त्ता का फैसला लिया गया. बैठक में महसंघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा, महामंत्री ब्रज किशोर सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार सिंह, प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा, संरक्षक शमशाद अजी कमर, मधुबनी के जिला सचिव कुलदीप झा, जिला अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र समेत दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.