अगलगी में पांच घर जले
सिंहवाडा . कलिगांव पंचायत के बिरौल गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना में पांच घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार रमइ दास के घर के चूल्हे से आग की लौ निकली जो देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इस घटना में नारायण दास , शंकर दास , गौरा दास […]
सिंहवाडा . कलिगांव पंचायत के बिरौल गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना में पांच घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार रमइ दास के घर के चूल्हे से आग की लौ निकली जो देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इस घटना में नारायण दास , शंकर दास , गौरा दास एवं भजन दास का घर जल गया. पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से पॉलीथीन एवं राहत सामग्री तत्काल दिया गया है.