इलाज के दौरान समस्तीपुर में हुई जख्मी की मौत
बहेड़ी . बाजार में थाना के निकट 23 मई की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक चालक की मृत्यु समस्तीपुर के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बाइक चालक रौशन कुमार (20)हथौड़ी थाना क्षेत्र के दहियार गांव का रहने वाला था. एक टेंपो की ठोकर से बाइक का संतुलन बिगड़ने से रौशन […]
बहेड़ी . बाजार में थाना के निकट 23 मई की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक चालक की मृत्यु समस्तीपुर के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बाइक चालक रौशन कुमार (20)हथौड़ी थाना क्षेत्र के दहियार गांव का रहने वाला था. एक टेंपो की ठोकर से बाइक का संतुलन बिगड़ने से रौशन अपनी बाइक से गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने बाइक चालक रौशन एवं उस पर सवार एक लड़के को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन अनार कोठी में हुई सड़क जाम को लेकर उनके परिजनों ने उसे समस्तीपुर लेकर चला गया. जहां बाइक सवार खतरे से सुरक्षित बताया गया. वही सिर के चोट से कहरा रहे रौशन ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. सूत्रों के अनुसार रौशन के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. जिसका रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चालक की मृत्यु की जानकारी नहीं मिली है. प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार रौशन अपनी बाइक से सिंधिया की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में सड़क पर रखे बालू पर जाने के बाद उसका संतुलन बिगड़ते ही विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो से जा टकराया. इसके बाद रौशन बाइक के साथ बीच सड़क पर गिर गया. जिसमें चालक समेत सवार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने रौशन की नाजुक हालत देख उसे पीएचसी तक ले गया. रौशन बीएमए कॉलेज में +2 का छात्र है. वह बाजार के ही मिड्ल स्कूल के शिक्षक शिवशंकर मंडल का पोता था.