सोईया संघ का डीएम के समक्ष प्रदर्शन 10 को

दरभंगा . विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोईयों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर दस जून क ो डीएम के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की है. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की राज्य सचिव सह बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ की राज्य उपाध्यक्ष शशि यादव ने विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:07 AM

दरभंगा . विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोईयों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर दस जून क ो डीएम के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की है. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की राज्य सचिव सह बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ की राज्य उपाध्यक्ष शशि यादव ने विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने क ो राजनीतिक अपराध करार दिया है. वे पंडासराय स्थित भाकपा माले कार्यालय के विनोद मिश्र भवन में आयोजित रसोईया संघ के जिला कन्वेंशन में बोल रही थी. कन्वेंशन के माध्यम से 17 सूत्री मांगों को लेकर दस जून को डीएम के समक्ष प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया. इसमें रसोईयों को नियमित करना और उन्हें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की गयी है. कन्वेंशन में बहादुरपुर, दरभंगा सदर, सिंहवाड़ा, जाले, हायाघाट, बहेड़ी, मनीगाछी आदि से जुड़े रसोईयों ने हिस्सा लिया. कन्वेंशन को शनिचरी देवी, पप्पू पासवान, अनिता राय, इसरत परवीन, आदि ने संबोधित किया. कन्वेंशन से 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें पप्पू पासवान को संयोजक तथा शनिचरी देवी, शैल देवी, काली देवी, सरोज यादव को सह संयोजक बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version