बोलेरो की ठोकर से युवक की मौत

हनुमाननगर . विशनपुर थाना क्षेत्र के नरदरिया गांव निवासी झमेली सहनी के पुत्र श्याम सहनी (30) की मौत शनिवार की देर रात दरभंगा-समस्तीपुर पथ स्थित पोअरिया पुल के समीप बोलेरो की ठोकर से हो गयी. बताया जाता है कि रात में वह घर से खाना खाकर प्रतिदिन की तरह बेलचा लेकर काम के लिये निकला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:07 AM

हनुमाननगर . विशनपुर थाना क्षेत्र के नरदरिया गांव निवासी झमेली सहनी के पुत्र श्याम सहनी (30) की मौत शनिवार की देर रात दरभंगा-समस्तीपुर पथ स्थित पोअरिया पुल के समीप बोलेरो की ठोकर से हो गयी. बताया जाता है कि रात में वह घर से खाना खाकर प्रतिदिन की तरह बेलचा लेकर काम के लिये निकला और नरदरिया चौक पर सैदनगर जाने के लिये किसी गाड़ी की प्रतीक्षा करने लगा. इसी बीच समस्तीपुर की ओर जा रही रही बोलेरो उसे कुचलते हुये भाग निकली. सूचना पाकर विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने उसे डीएमसीएच भेज दिया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version