मारपीट तथा छिनतई के दो अलग-अलग मामले दर्ज
कमतौल . माधोपट्टी गांव निवासी भूजा विक्रेता सुधीर कुमार झा से मारपीट करने सहित पांच हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है़ रविवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर गांव के भोला यादव सहित तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है़ बताया गया है कि आरोपित यदाकदा गाली-गलौज किया करते […]
कमतौल . माधोपट्टी गांव निवासी भूजा विक्रेता सुधीर कुमार झा से मारपीट करने सहित पांच हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है़ रविवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर गांव के भोला यादव सहित तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है़ बताया गया है कि आरोपित यदाकदा गाली-गलौज किया करते थे़ इससे पहले भी मारपीट किये हैं़ इस संबंध में थाना में सनहा दर्ज है़ इधर, रविवार को भूजा बेचकर आ रहा था़ आरोपितों ने माधोपट्टी पुल के पास रोककर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया़ बाद में मारपीट करने लगा. इसी बीच जेब से पांच हजार रुपये तथा गले से सोने का चेन छीन कर भाग निकला. वही दूसरी ओर हरिहरपुर निवासी विजय कुमार झा द्वारा दिए गये आवेदन पर सुबोध झा, संजीव झा सहित चार व्यक्तियों पर मारपीट तथा छिनतई की प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ बताया गया है की घर लौटने के क्रम में आरोपितों ने जबरन रोक लिया़ हाथ पीछे की ओर गमछा से बांध दिया़ मारपीट करने लगे और जेब में रखे रूपये पांच हजार निकाल लिया़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के निर्देश दिये गये हैं़