कैंपस…..आर्थिक विषय पर विमर्श में भाग लेंगे डॉ राम भरत
दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राम भरत ठाकुर भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविंद सुब्रहृमण्यम के आमंत्रण पर आर्थिक विषय पर विमर्श में हिस्सा लेंगे. एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट पटना एवं अंतरराष्ट्रीय विकास केंद्र नई दिल्ली के द्वारा पटना के होटल मोर्या में यह विमर्श […]
दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राम भरत ठाकुर भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविंद सुब्रहृमण्यम के आमंत्रण पर आर्थिक विषय पर विमर्श में हिस्सा लेंगे. एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट पटना एवं अंतरराष्ट्रीय विकास केंद्र नई दिल्ली के द्वारा पटना के होटल मोर्या में यह विमर्श आयोजित किया गया है. भारत के 2014-15 के आर्थिक सर्वेक्षण के पश्चात परिदृश्य विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श का आयोजन किया गया है. जिसमें इन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है. ज्ञातव्य हो कि आइजीसी भारत का एक ऐसा शोध संस्थान है, जो विकासशील देशों के आर्थिक विकास से संबंधित स्वतंत्र सुझाव देता है. आइजीसी का मुख्य कार्यालय लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में स्थित है तथा इसे अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए विभाग द्वारा वित्त प्रदान किया जाता है. यह आमंत्रण आइजीसी के राष्ट्रीय सह निदेशक डॉ शैवाल गुप्ता के द्वारा भेजा गया है.