profilePicture

ट्रेन की चपेट में अधेड़ की मौत

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर थलवारा स्टेशन के निकट हुई घटना हायाघाट : समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर थलवारा स्टेशन के निकट गुमती नंबर 17 के बाद उस्मा विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह 9:30 बजे शहीद एक्सप्रेस की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ दुर्घटना के बाद मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:30 AM
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर थलवारा स्टेशन के निकट हुई घटना
हायाघाट : समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर थलवारा स्टेशन के निकट गुमती नंबर 17 के बाद उस्मा विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह 9:30 बजे शहीद एक्सप्रेस की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ दुर्घटना के बाद मृतक की लाश रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच आ गयी़
जिसकी सूचना गुमती नम्बर 17 के गेटमैन ने ततकाल थलवारा स्टेशन अधीक्षक को दी़ इस बीच समस्तीपुर से जयनगर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को करीब आधे घंटे तक थलवारा स्टेशन पर रुकना पड़ा़ इधर लाश को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद परिचालन शुरू हुआ़
इधर, दिन भर में मृतक की पहचान नहीं हो सकी़ स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक विक्षिप्त था और मांग-चांग कर खाता-पीता था़ सूचना पर समस्तीपुर जीआरपी के एएसआई रविन्द्र कुमार सिंह अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर ले गये.
बिरौल : थाना क्षेत्र के बिरौल शिवनगर मुख्य मार्ग स्थित सुपौल बस स्टैंड में बोलेरो ने एक युवक को कुचल दिया. जिसमें जख्मी अफजला खेवा टोल निवासी कमरूल शेख बुरी तरह घायल हो गये.
स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिये उसी बोलेरो से एपीएचसी भेजा. मालूम हो कि सोमवार को करीब पांच बजे बलिया से किसी शादी से लौट रहे रसलपुर की ओर जाने के दौरान सुपौल बाजार के बस स्टैंड में चालक संतुलन खो बैठा और एक युवक को ठोकर मार दी. इधर स्थानीय लोगो ने बिरौल थाने को सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version