/ू/रजनता की नहीं होती सुनवाई: माले
/रकमतौल : जनता की बात सुनने वाला कोई नहीं़ राशन किरासन वितरण की बात हो या इंदिरा आवास में लूट की बात. फसल क्षति मुआवजा देने की बात हो या आंगनबाड़ी में हो रहे लूट खसोट की बात़ आम लोगों की शिकायत का निष्पादन करने में पदाधिकारी रूचि नहीं लेते़ कागजी खानापूर्ति कर वरीय पदाधिकारी […]
/रकमतौल : जनता की बात सुनने वाला कोई नहीं़ राशन किरासन वितरण की बात हो या इंदिरा आवास में लूट की बात. फसल क्षति मुआवजा देने की बात हो या आंगनबाड़ी में हो रहे लूट खसोट की बात़ आम लोगों की शिकायत का निष्पादन करने में पदाधिकारी रूचि नहीं लेते़ कागजी खानापूर्ति कर वरीय पदाधिकारी को भेजा जाता है़ हकीकत कुच्छ और होती है़ सोमवार को भाकपा माले एरिया सचिव राम प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड सचिव ललन पासवान ने कही. उन्होंने जाले के बीडीओ, सीओ, बीएओ तथा एमओ पर निशान साधते हुए उनकी मनमानी के विरोध में 28 मई को तालाबंदी को सफल बनाने की अपील की़ बैठकों को हरि किशोर राम, राजू पासवान, शत्रुघ्न राम, पप्पू कुमार, शैल देवी, उदय कुमार यादव, दुलारी देवी आदि ने संबोधित किया़