ट्रक ने मारी ऑटो में ठोकर, एक ही परिवार के पांच जख्मी
मनीगाछी. एनएच 57 पर थाना क्षेत्र के राजे अवस्थित भवानी लाइन होटल के समीप एक ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दी. इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने घायलों को उपचार के लिए डीएमसीएच मंे भरती कराया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को झंझारपुर के सुखेत […]
मनीगाछी. एनएच 57 पर थाना क्षेत्र के राजे अवस्थित भवानी लाइन होटल के समीप एक ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दी. इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने घायलों को उपचार के लिए डीएमसीएच मंे भरती कराया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को झंझारपुर के सुखेत गांव केे लिए एक ही परिवार के पांच सदस्यों को लेकर बीआर0 7 ए 5180 नंबर की ऑटो जा रहा था. इसी दौरान पीछे आ रही जय मां काली बस (बीआर069 3152) ने साइड लेने के बाद बायां मोड़ दिया. इससे ऑटो इसकी चपेट में आ गया. वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही इसमें सवार पांच जन बुरी तरह जख्मी हो गये. इसमें उमेश राय, दिनेश राय, राजेश राय, विमला देवी व सुमन देवी शामिल हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष श्री परवेज तत्काल वहां पहुंचे. उन्होंने अपनी गाड़ी मंे सभी घायलों को चढ़ा कर डीएमसीएच ले गये जहां सभी का उपचार हो रहा है. इधर ठोकर मारने के बाद बस चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.