पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करेगी ‘आशा’
दरभंगा : बिहार राज्य आशा कार्यकर्त्ता संघ की बैठक बहादुरपुर पीएचसी परिसर में मंगलवार को हुई. जिसमें 21 जून से शुरु होने वाले पल्स पोलियो अभियान में आशा कार्यकर्त्ताआंे ने काम नहीं कर इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. विजय लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ की राज्य अध्यक्ष शशि यादव […]
दरभंगा : बिहार राज्य आशा कार्यकर्त्ता संघ की बैठक बहादुरपुर पीएचसी परिसर में मंगलवार को हुई. जिसमें 21 जून से शुरु होने वाले पल्स पोलियो अभियान में आशा कार्यकर्त्ताआंे ने काम नहीं कर इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. विजय लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ की राज्य अध्यक्ष शशि यादव ने ग्यारह सूत्री मांगों को रखते हुए इसपर सदस्यों से विचार विमर्श किया. निर्णय लिया गया कि हमारी मांगे नहीं माने जाने पर 21 जून से आरंभ होनेवाले पल्स पोलियो अभियान का आशा कार्यकर्त्ता बहिष्कार करेगी. ग्यारह सूत्री मांगों में आशा कार्यकर्त्ता को सरकारी सेवक घोषित करने, नियमित होने तक 15 हजार रुपया मासिक मानदेय देने, टिकाकरण और अन्य मदों की राशि समय पर भुगतान करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं. बैठक में बेबी कु मारी, रंजना कुमारी, प्रेमलता देवी, दुर्गा देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्त्ता उपस्थित थी.