राहत वितरण में गड़बड़ी को ले दिया आवेदन
दरभंगा . ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) के प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय मृणाल ने फसल क्षति एवं भूकंप पीडि़तो के बीच मुआवजा राशि वितरण में बंदरबांट की शिकायत की है. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि अलीनगर प्रख्ंाड के लहटा-तुमौल-सुहथ पंचायत में फसल क्षति पर भूकंप पीडि़तो के बीच राहत वितरण में […]
दरभंगा . ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) के प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय मृणाल ने फसल क्षति एवं भूकंप पीडि़तो के बीच मुआवजा राशि वितरण में बंदरबांट की शिकायत की है. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि अलीनगर प्रख्ंाड के लहटा-तुमौल-सुहथ पंचायत में फसल क्षति पर भूकंप पीडि़तो के बीच राहत वितरण में हलका कर्मचारी एवं मुखिया की मिलीभगत से राशि के बंदरबांट किये जाने की बात कही है. उन्होंने मामले की जांच पर वाजिब लाभूकों को मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है. साथ ही कहा है कि राशि का सही वितरण नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.