कांग्रेस ने मनाया धिक्कार दिवस

दरभंगा. जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यो ं ने मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर इसे विफल बताते हुए काला बिल्ला लगाक र एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर आयोजित कार्यक्रम को धिक्कार दिवस के रुप में मनाते हुए मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. इस कार्यक्र म की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:04 PM

दरभंगा. जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यो ं ने मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर इसे विफल बताते हुए काला बिल्ला लगाक र एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर आयोजित कार्यक्रम को धिक्कार दिवस के रुप में मनाते हुए मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. इस कार्यक्र म की अध्यक्षता करते हुए पूर्व समन्वयक डा. पवन कुमार चौधरी ने कहा कि देश से बड़ा कोई एक व्यक्ति नहीं हो सकता. मोदी सरकार का काम सिर्फ विदेशों का दौड़ा करना ही रह गया है. उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है. आम लोग रोटी कपड़ा और मकान से आज भी दूर हैं. मंच संचालन कर रहे प्रो. अब्दुल हादी सिद्दिकी ने कहा कि देश का भला सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. कमिटी के सचिव देवेंद्र मोहन मिश्र बमभोला ने मोदी सरकार का मंहगाई कम करने का दावा झुठा साबित हुआ है. इसकी पोल खुल गयी है. उपवास सभा में मिहिर कांत झा, राजा अंसारी, रामछबिला ठाकु र, शंकर चौधरी, प्रो. खादिम हुसैन, प्रो. पुरुषोत्तम चौधरी, राजू श्रीवास्तव आदि ने संंबोधित किया. धरना के बाद राष्ट्रपति को प्रेषित स्मार पत्र डीएम के माध्यम से सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version