/ू/र गायब मिले आठ अधिकारियों से स्पष्टीकरण
/रदरभंगा : सुबह की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न प्रखंडों मंे अनुपस्थित रहनेवाले आठ पदाधिकारियों से डीएम कुमार रवि ने स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. 25 मई की सुबह डीएम ने वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से प्रखंडों के अधिकारियों की उपस्थिति की जांच की तो उसमें एक बीडीओ […]
/रदरभंगा : सुबह की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न प्रखंडों मंे अनुपस्थित रहनेवाले आठ पदाधिकारियों से डीएम कुमार रवि ने स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. 25 मई की सुबह डीएम ने वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से प्रखंडों के अधिकारियों की उपस्थिति की जांच की तो उसमें एक बीडीओ समेत सीडीपीओ, बीइओ, एमडीएम के बीआरपी, एमओआइसी और एमओ अनुपस्थित मिले. अनुपस्थित रहनेवालों में कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ, गौड़ाबौराम और कुशेश्वरस्थान क ी सीडीपीओ, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीइओ, जाले व मनीगाछी के एमडीएम बीआरपी, केवटी के एमओ, तथा गौड़ाबौराम के एमओआइसी शामिल हैं. इन सबों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश डीएम ने जारी किया है.