/ू/रविधानसभा सम्मेलन 21 जून को, भाग लेंगे कई दिग्गज
/रबिरौल : सुपौल बाजार स्थित मंडल कार्यालय डुमरी मोड़ पर भाजपा नेता अनिरूद्व खां की अध्यक्षता में बैठक हुई ़ इस दौरान 21 जून को गौड़ाबौराम विधान सभा का सम्मेलन सुपौल बाजार में होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी, राम कृपाल यादव ,आश्वनि चौबे ,गिरिराज सिंह ,सांसद कीर्ति आजाद […]
/रबिरौल : सुपौल बाजार स्थित मंडल कार्यालय डुमरी मोड़ पर भाजपा नेता अनिरूद्व खां की अध्यक्षता में बैठक हुई ़ इस दौरान 21 जून को गौड़ाबौराम विधान सभा का सम्मेलन सुपौल बाजार में होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी, राम कृपाल यादव ,आश्वनि चौबे ,गिरिराज सिंह ,सांसद कीर्ति आजाद ,संजय पासवान , कामेश्वर चौपाल सहित अन्य नेता के भाग लेने की बात कही गयी. इधर कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र की नेतृत्व मेंे आयेाजन समिती बनायी गयी है. इसमें इंद्रेश झा, विनोद मिश्र, देव चंद्र चौधरी ,राज कुमार सिंह ,राम कुमार मिश्र, शिवजी यादव ,राम विलास भारती, परमांनद ठाकुर, सीताराम झा, देव चंद्र मिश्र, माधव कुमार चौधरी, शत्रुधन सहनी , श्रवण नायक को जगह दी गयी है. ़