/ू/रसहनी समाज कल्याण संस्था की बैठक
/रदरभंगा : सहनी समाज कल्याण संस्था से जुड़े सदस्यों की बैठक मंगलवार को वार्ड 22 स्थित सहनी धर्मशाला में हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए संस्था के जिलाध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि 12 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित निषाद महाकुंभ . महारैली को सफल बनाने में निषाद भाइयों की महती भूमिका रही […]
/रदरभंगा : सहनी समाज कल्याण संस्था से जुड़े सदस्यों की बैठक मंगलवार को वार्ड 22 स्थित सहनी धर्मशाला में हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए संस्था के जिलाध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि 12 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित निषाद महाकुंभ . महारैली को सफल बनाने में निषाद भाइयों की महती भूमिका रही इसके लिए जिला प्रतिनिधि और सभी कार्यकर्त्ताआंे को साधुवाद. साथ ही औरंगाबाद के वारुण खेल मैदान में 29 मई तथा कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में 30 मई को आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया. इसके लिए तैयारी समिति का गठन किया गया और सबों से इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया. बैठक में कहा गया कि 30 मई को जनता परिवार के द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली निषादों को ठगने की रैली है. हम इसका विरोध करते हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के मार्गदर्शन पर यह बैठक बुलायी गयी है. बैठक में विनोद बंपर, गोविंद सहनी, रघुनाथ सहनी, अर्जुन सहनी, मनोज सहनी, विजय मुखिया, शिवजी सहनी, बैद्यनाथ सहनी आदि ने हिस्सा लिया.