/ू/रप्रभाकर ने लाया 384 अंक
/रफोटो:- प्रभाकर कुमार चौधरीहायाघाट: एपीएम थाना क्षेत्र के बसहा मिर्जापुर निवासी राम नारायण चौधरी के पुत्र प्रभाकर कुमार चौधरी ने अंतर स्नातक वाणिज्य में 384 अंक ला कर अपने कॉलेज एम आर एस एम आनन्दपुर के साथ-साथ इलाके का नाम रौशन किया़ प्रभाकर मैट्रिक की परीक्षा पल्स टू उच्च विद्यालय आनन्दपुर से 71 प्रतिशत प्राप्तांक […]
/रफोटो:- प्रभाकर कुमार चौधरीहायाघाट: एपीएम थाना क्षेत्र के बसहा मिर्जापुर निवासी राम नारायण चौधरी के पुत्र प्रभाकर कुमार चौधरी ने अंतर स्नातक वाणिज्य में 384 अंक ला कर अपने कॉलेज एम आर एस एम आनन्दपुर के साथ-साथ इलाके का नाम रौशन किया़ प्रभाकर मैट्रिक की परीक्षा पल्स टू उच्च विद्यालय आनन्दपुर से 71 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण हुआ था़ पिता कृषक है वही मां सफल गृहणी के रूप में काम करती है़ आगे की पढाई के बारे में प्रभाकर ने बताया की वह सीए बनना चाहता है़ वहीं दूसरी ओर माखनपुर निवासी स्व़ अजय कुमार चौधरी की पुत्री हेमलता 372 अंक ला कर अपने गांव के साथ इलाके का नाम रौशन की़ हेमलता बच्चों को बढा कर अपनी पढाई के साथ मां के साथ गांव में रहती है़